Translate

Wednesday, August 12, 2020

ICT ONLINE WORKSHOP तीन दिवसीय कार्यशाला (11 अगस्त से 13 अगस्त तक)


समाज और शिक्षा दोनों ही परस्पर प्रभावित होते हैं।आज के इस दौर में जब समाज कोरोना महामारी से प्रभावित है।वहीं शिक्षा के नये विकल्पों को लेकर पूरा समाज चिंतित है। शिक्षकों की इस खोज में एक दिशा देने का सराहनीय प्रयास किया है संयुक्त रूप से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग,मिशन शिक्षण संवाद की टीम और अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन रुद्रप्रयाग ने।
      ऑनलाइन शिक्षा जहाँ विकल्प के रूप में सामने आई है वहीं शिक्षकों के लिए एक उम्मीद और चुनौती दोनों ही है।तीन दिवसीय कार्यशाला जो आयोजित की गयी इन सभी में शिक्षकों को पारंगत बनाने की सफ़ल कोशिश नज़र आ रही हैं।

*"ICT Online Workshop Three Day's Webinar Report At 11-08-2020*

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा(रूद्रप्रयाग),अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन रूद्रप्रयाग तथा मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त प्रयासों से आयोजित आईसीटी ऑनलाइन कार्यशाला (वेबीनार )के प्रथम दिवस पर डायट रतूड़ा के प्राचार्य  प्रतिनिधि के रूप में डायट रतूड़ा के प्रवक्ता डॉ.विनोद यादव जी द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया  गया. कार्यशाला में सर्वप्रथम संचालक श्री हेमंत चौकियाल जी द्वारा मुख्य सन्दर्भ दाता क्रमश: श्रीमती श्वेता डाबर मैम, श्री अफसर अली सर, श्रीमती लक्ष्मी काला मैम, श्रीमती किरण भाकुनी मैम का परिचय कराते हुए हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया| मिशन शिक्षण संवाद की टीम के प्रबल स्तंभ श्री संतोष जोशी जी,श्री  माधव सिंह नेगी जी,श्री कमल बिष्ट जी श्रीमती कुसुम भट्ट जी,श्री गोपाल सिंह नेगी जी का परिचय करवाते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया | साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रूद्रप्रयाग के आदरणीय शफीक सर और सुकान्त शरण सर का परिचय देते हुए संचालक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के साथियों द्वारा ही हमें यह वेबीनॉर का प्लेटफार्म माइक्रोसॉफ़्ट टीम ऐप के रूप में उपलब्ध कराया गया है | उन का हार्दिक  स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया |
अपने संबोधन में डॉ0 यादव सर द्वारा  सभी उपस्थित सदस्यों के स्वागत /अभिनंदन के साथ कार्यशाला के उद्देश्यों के साथ  कार्यशाला के प्रोटोकॉल को सभी के सामने रखा गया|
*प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ करते हुए श्रीमती किरण भाकुनी मैम द्वारा pixellabके अंतर्गत - सारे tools के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। new text में text के लिए typing, copy paste और गूगल से सेलेक्ट कर सकते हैं। उनके के द्वारा पैरा को copy paste करके और टाइपिंग करके बताया गया और color transparent,brightness....... भी बताया गया किस प्रकार हम विषय वस्तु को रुचिकर आकर्षक एवं कलरफुल बनाकर विद्यालय के  पठन- पाठन वातावरण को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।स्मार्ट लुक के लिए 3D टैक्स के बारे में एवं उनके सारे टूल्स के बारे में भी बताया गया।*
A पर text करके अपनी कहानी,कविता या अपने विचारों को टाइपिंग, कॉपी पेस्ट करके व्यक्त कर सकते हैं एवं सुंदर कलर्सफुल इमोजी एवं स्टीकर्स द्वारा सुंदर व आकर्षक एवं रुचि पूर्ण बना सकते हैं तथा विद्यालय में अपने छात्र-छात्राओं को  कोरोना कॉल में w/a के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं |

श्रीमती भाकुनी मैम द्वारा text को विभिन्न कलर कैसे दें के बारे में बताया गया। उनके द्वारा हिंदी एवं इंग्लिश फॉन्ट में कॉपी पेस्ट एवं टाइपिंग करके उसमें कलर्स एवं इमोजी, स्टिकर का प्रयोग किस प्रकार करें?यह भी बताया गया कलर कम ज्यादा,इमेज इन फ्रंट एंड बैक फ्रंट के बारे में, edit,remove, copy paste,disable.imag size, आदि टूल्स का उपयोग करना बताया /सिखाया गया|
मैम द्वारा बताया गया कि यह सब कार्य जब कलर फुल हो जाता है तो इससे बच्चों में पढ़ने /जानने /सीखने की रुचि जागृत हो जाती है. मैम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपके द्वारा pixcellab के सारे tools के
बारे में विस्तृत जानकारी दी गई हालांकि पहली बार सारे फंक्शन के बारे में जानना थोड़ा कठिन तो अवश्य लग रहा है लेकिन प्रयास करने से सब मुमकिन है। *तत्पश्चात आदरणीय अफसर अली  सर जी द्वारा MS word के सारे टूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे login,blank documents में new documents तैयार करना, working area. Share, save, save as, print, back space, enter new documents open gIT,undo a one tap में टाइपिंग के लिए तैयार, double tap में word select and triple tap में paragraph select किया जाता है। उनके द्वारा A text, colors, paragraph change, back space,comment, footer,header,blank table के बारे में page number, equation तथा बुलेट के बारे में foot note,draw.margine, word count के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।* सर आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद आपके द्वारा MS word के बारे में हमें इतनी विस्तृत जानकारियां दी गई |
बीच-बीच में होने वाली वार्ता से लग रहा था कि कहीं कहीं आज नेटवर्क बहुत कमजोर है, लेकिन मैं इस रूप में अपने आपको भाग्यशाली मान रही हूँ कि मेरे क्षेत्र में आज नेटवर्क प्रबलता बहुत अच्छी रही जिससे मुझे देखने /सुनने /समझने में कोई जाता दिक्कत महसूस नहीं हुई| 
 
निजी तौर पर मेरा मानना है कि  इस प्रकार की नवीन तकनीकियों का ज्ञान पाकर हम अपने अध्यापन कार्य को नई तकनीकि से आसान रुचिपूर्ण और असरदार बना सकेंगे | जिससे हमारे विद्यालयों में छात्रों के नामांकन में वृद्धि  भी संभव होगी एवं विद्यालय का वातावरण सुंदर, आकर्षक एवं रुचिपूर्ण बनेगा। हालांकि ग्रामीण स्तर पर नई तकनीकी का प्रयोग करना कठिन
अवश्य है लेकिन नामुमकिन नहीं.  अभ्यास एवं निरंतर प्रयास से संभव हो सकता है|

अंत में कार्यक्रम संचालक श्री हेमंत चौकियाल जी, डॉ0 विनोद यादव जी डाइट रतूडा ,सहित मिशन शिक्षण संवाद टीम के सभी सम्मानित साथियों, सभी सम्मानित सन्दर्भदाताओं,एवं सभी शिक्षक भाई बहनों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ |

                        प्रस्तुतकर्ता 
                  श्रीमती मंजू भारती
                            प्र0अ0
                   रा० प्रा० वि० ल्वारा
                              ऊखीमठ
                              रूद्रप्रयाग



दिनांक 13 अगस्त 2020 कार्यशाला का द्वितीय दिन कुछ इस प्रकार से रहा-

लगभग 2:30 pm पर कार्यशाला प्रारम्भ हुई।उससे पहले श्री हेमंत चौकियाल जी और डायट प्रवक्ता श्री विनोद कुमार यादव जी सभी के स्वागत के लिए तैयार थे।

 पहले सत्र में श्वेता डावर मैम द्वारा pixel lab पर tools की जानकारी दी गयी।मैम ने बहुत रोचक शुरुआत की जिससे सीखने का एक बहुत अच्छा वातावरण तैयार हुआ।

Pixel lab के सभी tools जैसे text,hexagonal सभी पर काम जैसे ही शुरु हुआ तो कुछ कमाल ही सामने आया जो इस तरह से था जो बच्चों के लिए पढ़ने में आकर्षक और शिक्षकों को बनाने में रुचिकर था।ये कुछ ऐसा था-


उसके बाद हमारे अगले सन्दर्भदाता अफसर अली जी आए।बच्चों का मूल्याकंन जो हमेशा से ही एक चुनौती रहा है उसका एक उपाय worksheet लेकर जिसको बहुत सरल भाषा में कुछ ऐसा समझाया कि सभी साथियों ने तुरंत ही 
अपने-अपने विद्यालय के बच्चों के लिए workशीट तैयार कर डाली।जो कुछ ऐसी थी-

मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन काम कर रहा है जिसमें इससे जुड़े शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।गढ़वाल से मंडल संयोजक श्री माधव नेगी जी द्वारा सभी को मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

उसके पश्चयात एक बार फ़िर श्वेता मैम नये जोश को लाते हुए आईं । जो भी बताया था उसका पुनः अभ्यास हुआ और फ़िर एक नई शीट बच्चों के लिए तैयार की गई ।जो इस प्रकार से थी।जिसमें कुछ नये टूल्स की जानकारी मिली।ये कुछ ऐसा था

इस नई कला को सीखने में समय कुछ इतनी तेजी से निकला कि कब 4:30 pm हो गया पता ही नहीं चला।

इस ict workshop में प्रतिभाग करने वाली पूरी टीम आप दोनो सन्दर्भदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती है।साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग,मिशन शिक्षण संवाद और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रुद्रप्रयाग का हार्दिक आभार।


कार्यशाला का तृतीय दिवस 13 अगस्त 2020

श्री हेमंत कुमार चौकियाल जी द्वारा सभी का स्वागत कर सत्र का प्रारंभ किया गया। लक्ष्मी काला मैम द्वारा pixel lab पर बच्चों के लिए आकर्षक id कार्ड तैयार करना सिखाया गया जो कि आज को जरुरत भी हैं। जो ऐसे बने थे-

उसके बाद अफसर अली सर ने बेहद उपयोगी जानकारी साझा की जिसमें एप्लिकेशन का फ़ॉर्मेट तैयार करना सिखाया।किस प्रकार से कॉलम बनाये जायें ।कैसे हस्ताक्षर पेपर पर आएँ यह सब बताया गया।

एक बार फ़िर लक्ष्मी मैम का सत्र हुआ जिसमें मैम ने  फ्लेक्सी कैसे तैयार की जाएँ यह बताया ।जो कि आज समाज में अपनी बात पहुंचाने का बहुत उपयोगी माध्यम है।विद्यलयों में बहुत ही उपयोगी भी।ये कुछ इस प्रकार से बने थे-

तीनों सत्र बहुत उपयोगी जानकारी देने वाले थे। उसके बाद किरन भाकुनी मैम के द्वारा तीनों दिन का कार्य pic के माध्यम से साझा किया गया। उसके बाद विकासखण्ड ऊखीमठ के उपशिक्षा अधिकारी सम्मानीय श्री रवि कुमार जी का संदेश सभी को नया जोश देने वाला था जिसका वाचन चौकियाल जी द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग के प्राचार्य जी का संदेश आशीर्वाद के रूप में सभी को मिला ।शिक्षा के लिए उनका समर्पण और शिक्षकों के लिए नया उत्साह जिसमें था।
उसके बाद श्रीमती कुसुम भट्ट जी ने सभी को अपने विचारों से लाभान्वित किया और नवीन ऊर्जा सभी में भरने का काम किया।
श्री सन्तोष जोशी जी ने सभी को सम्बोधित किया।मिशन शिक्षण संवाद के मिशन और उनके सहयोग भावना से सभी परिचित हुए।
अन्त में श्री यादव जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और श्री हेमंत कुमार चौकियाल जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

ये कार्यक्रम निश्चित रूप से बहुत ही सफ़ल रहा।जिस प्रकार से online शिक्षा एक विकल्प और पूरक दोनो रूपो में हमारे सामने है उसका हम सभी अधिक से अधिक लाभ ले पाएँ इस उद्देश्य में यह कार्यशाला सफ़ल रही।एक बार फ़िर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग,मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड,अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन रुद्रप्रयाग,श्री दीपक जोशी जी,श्री माधव सिंह नेगी जी और सभी सन्दर्भदाता अफसर अली सर जी,किरन भाकुनी मैम,श्वेता डावर मैम,लक्ष्मी काला मैम,कार्यक्रम के संचालक  हेमंत चौकियाल जी सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक आभार।