Translate

Monday, July 26, 2021

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए दीक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन


वर्ष 2021 - 22 में समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-12) तक के सभी राजकीय एवम अशासकीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों, प्रवक्ताओं, प्रधानाध्यापको और प्रधानाचार्यों का सेवारत प्रशिक्षण NISTHA कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन मोड से 1 अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक चरणबद्घ तरीके से सम्पन्न किया जाना है।

nishtha online training



 

यह प्रशिक्षण भारत सरकार के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर होना है जिसको आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

 diksha.app

दीक्षा app डाउनलोड करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होंगी-
mobile number
gmail id
ट्रेजरी कोड
पासवर्ड जो आपको बनाना है और सेव रखना है।

आप रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं जिसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दी गयी है- 

diksha portal registration


nishtha online training


रजिस्ट्रेशन के लिए चरण इस प्रकार से होंगे-

  सबसे पहले दीक्षा app डाउनलोड करना है।

आगे इस प्रकार से रजिस्टर कर सकते हैं- 

  1. अपने मोबाइल में Diksha App open करे। 
  2. अपने मनपसंद भाषा का चयन करे - Hindi या English या अन्य और जारी रखें बटन दबाये। 
  3. अब Teacher/शिक्षक सेलेक्ट करें। 
  4. अपने बोर्ड का चुनाव करे - उदहारण के लिए - State उत्तराखण्ड एवं दाखिल करे बटन दबाये। 
  5. अब माध्यम चुने - Hindi / English / Other जो आप चुनना चाहे और दाखिल करे बटन दबाये।
  6. अब कक्षा का चुनाव करे - आप जिस भी कक्षा से संबंधित हैं। और दाखिल करे बटन दबाये। 
  7. अब तक आपका Self - Enrolment का कार्य पूर्ण हो गया है। अब आप स्क्रीन पर X (Close) चयन करे या सबसे नीचे "पाठ्यपुस्तक चुनकर शुरुआत कीजिए" ऑप्शन पर क्लिक कर Dashboard पर जाएँ। 
  8. Dashboard में नीचे दाएँ कोने में Profile (प्रोफाइल) पर क्लिक करें।  
  9. अब प्रोफाइल विवरण पेज खुलेगा जिसमें नीचे जाने पर "लॉग इन करे" बटन पर क्लिक करें। 
  10. अब Log In पेज खुलेगा। यहाँ पर "Register Here" लिंक पर क्लिक करें। 
  11. अब Registration पेज खुलेगा। 
  12. रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना जन्म तिथि के वर्ष का चयन करें। 
  13. फिर अपना सही-सही पूरा नाम दर्ज करें। फिर Mobile Number या Email Address का ऑप्शन चुनें। OTP इसी मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त होगा। 
  14. अगले कॉलम में Password बनाये। Password कम-से-कम 8 अंक का होना चाहिए जिसमें कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, कोई सिंबल, और अंक होने चाहिए। उदहारण - Riji@12345 इस प्रकार का पासवर्ड नहीं बनाने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा। 
  15. पुनः अगले कॉलम में वही पासवर्ड डालकर कन्फर्म करें। 
  16. अब "I understand and accept DIKSHA Terms of use" को टिक करें।
  17.  अब Register बटन हाईलाइट हो जायेगा , इसपर क्लिक करे। (कभी-कभी Captcha Verification भी हो सकता है)
  18. Register बटन पर क्लिक करते ही OTP मांगेगा। आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP प्राप्त हुआ होगा। दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करे और Submit कर दें। 
  19. अब आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूर्ण हो गया है। आप स्वतः ही Log In पेज पर आ जायेंगे। 
  20. लॉगइन पेज पर दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालें एवं Password डालें (जो पासवर्ड आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया था) और "LOGIN" बटन पर क्लिक करें। 
  21. लॉगिन होने के बाद Dashboard खुलेगा। 
  22. पुनः Dashboard के नीचे दाहिने कोने में प्रोफाइल (Profile) पर क्लिक करें। 
  23. आपकी DIKSHA ID दिखेगी। इस पेज पर "विवरण दाखिल करें" ऑप्शन का चयन करें। 
  24. Teacher का चयन करें 
  25. अपना State चयन करें। 
  26. आपका विवरण खुलेगा जहाँ Mobile / Email जो आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया होगा स्वतः भरा हुआ दिखाई देगा। अगर दोनों में कोई खली रहे तो सही जानकारी डालकर OTP वेरीफाई कर लें। यहाँ मोबाइल नंबर वेरीफाई होना अत्यावश्यक है।
  27. अगला कॉलम "राज्य/बोर्ड/संस्था द्वारा अनुरोध किया गया ID" में ID ज्ञात हो तो डालें 
  28. आगे "मैं DIKSHA के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ" वाले चेक बॉक्स में टिक कर "दाखिल करें" बटन को दबायें। 
  29. आपका Diksha App Par Registration पूर्ण हो चुका है। अब आप Schedule के अनुसार Course करने के लिए तैयार हैं।


1 अगस्त से आपकी ट्रेनिंग इस app के माध्यम से शुरू हो जाएगी। आपको एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करते ही आपका कोर्स खुल जायेगा।

आपको जिसमें 13 मॉड्यूल पूरे करने होंगे और उसके बाद क्विज पास करने के लिए 70% मार्क्स लाना अनिवार्य होगा।



अन्य किसी भी तकनीकी समस्या के लिए आप निम्न मोबाइल no पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ऊखीमठ ब्लॉक-
१.पंकज भट्ट -74093 15392
२.मनीष जी-9639201999

जखोली-
१.पीयूष शर्मा-97563 86309
२.अमृता नौटियाल-7251964461

अगस्त्यमुनि-
1.रविन्द्र पंवार -9412364431
2.राजीव लोचन- 97565 33547
3.आनन्द सिंह नेगी-9760859660

रुद्रप्रयाग डाइट-
डॉ0 विनोद कुमार यादव-94115 81166
डॉ0 डी0 पी0 सती-9639165154
श्री अनिल चौकियाल-96905 77630







9 comments:

  1. बहुत ही सरल विधि से समझाने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. मैं करीब डेढ़ साल पहले से दीक्षा ऐप चला रहा हूं परंतु बीच में मेरे द्वारा दीक्षा अपडेट कर दी गई थी मेरी दो आईडी दीक्षा पर पहले से बनी हुई है पहले दोनों आईडी चल रही थी लेकिन परसों जब मैंने नई एप्लीकेशन डाउनलोड की उसके बाद से मेरी दोनों आईडी इनवेलिड बता रहा है पुराने पासवर्ड नहीं ले रहा है तो मैंने फॉरगाट पासवर्ड पर जाकर नए पासवर्ड सेट किए लेकिन उसके बावजूद दीक्षा पोर्टल से मेरी पुरानी आईडी नहीं खुल पा रही है कोई सलूशन हो तो कृपया बताने का कष्ट करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप मेरे दिए गए फ़ोन no 7251964461 पर अपनी मेल id और अन्य डीटेल भेज दीजिए । मैं प्रयास करती हूँ।

      Delete
  3. Thank you for virtual demonstration

    ReplyDelete